गाजीपुर संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी पारस राय द्वारा शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किए इस दौरान सीएम धामी भी साथ रहे। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, केंद्र में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व वाली ‘डबल इंजन’ सरकार ने राज्य को माफिया आतंकवादियों से मुक्ति दिलाकर इसे उत्तम प्रदेश बना दिया है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, गुंडों की वसूली बंद हो जाने से उद्योगपति प्रदेश में उद्योग स्थापित कर रहे हैं।
सीएम धामी ने दावा किया कि, आज योगी सरकार की कठोर कार्रवाई के कारण अपराधी पलायन कर रहे हैं और उन्हें न्यायपालिका से कठोर सजा मिल रही है।
Comments (0)