Girl Requests PM Modi - देश में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था और पढ़ाई को लेकर अक्सर ही चर्चा होती रहती है। ( Girl Requests PM Modi ) केंद्र और राज्य सरकारें स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और व्यवस्था पर खास ध्यान देने की बात कहते सुनाई पड़ते हैं। इसके बावजूद भी ऐसे कई मामले सामने आते है, जब बच्चे खुले या जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई करने को मजबूर है। अब इसी बीच जम्मू-कश्मीर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि, ये वीडियो जम्मू के कठुआ जिले का है। जिसमें एक बच्ची अपने सरकारी स्कूल की स्थिति को दिखाते हुए पीएम मोदी से गुहार लगाती है कि, वो यहां की बदहाल व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करें।
पीएम मोदी जी मुझे आपसे एक बात कहनी है - बच्ची
जानकारी के अनुसार, वीडियो में दिख रही बच्ची का नाम सीरत नाज़ है। ये बच्ची स्कूल की बिल्डिंग और बदहाली की तस्वीर को पीएम मोदी को वीडियो के द्वारा से दिखाती है। वीडियों में साफ-साफ देखा और सुना जा सकता है कि, यह छोटी सी बच्ची वीडियो को शुरू करते हुए कहती है कि, पीएम मोदी जी मुझे आपसे एक बात कहनी है। मैं यहां जम्मू में एक सरकारी स्कूल में पढ़ती हूं, जिसकी हालत बहुत खराब है।
हम गंदे फर्श पर बैठकर पढ़ते हैं, जिससे हमारी यूनिफॉर्म गंदी हो जाती है - नाज
आगे सीरत नाज कैमरे को घुमाते हुए अपने स्कूल के अलग-अलग हिस्सों को वीडियो में दिखाती है। स्कूल के स्टाफ रूम से लेकर प्रिंसिपल रूम को दिखाते हुए नाज पीएम मोदी से कहती है कि, देखिए कितना गंदा फर्श है। हम यहां नीचे बैठकर पढ़ते हैं। आगे वह छोटी बच्ची कहती है कि, हमारी यूनिफॉर्म पूरी खराब-गंदी हो जाती है। फिर घर पर मां डांट लगाती है।
प्लीज मोदी जी, मेरी भी सुन लीजिए - नाज
पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करते हुए नाज वीडियो में कहती है कि, पीएम मोदी जी आप पूरे देश की सुनते हैं, मेरी भी सुन लीजिए। नाज पीएम से गुहार लगाते हुए कहती है कि, हमारा स्कूल अच्छा सा बनवा दीजिए, बिल्कुल सुंदर सा जिससे हमें नीचे बैठकर नहीं पढ़ना पढ़ें और हमें मम्मा से डांट नहीं खानी पड़े।
ये भी पढ़ें - जापान के पीएम Fumio Kishida पर हुआ हमला, भाषण के दौरान हुआ विस्फोट
Comments (0)