Karnataka Chunav 2023 - कर्नाटक में 10 मई को होने वाले मतदान के लिए सियासी घमासान जारी है। लगातार आरोप-प्रत्यारोप को दौर जारी हैं। ( Karnataka Chunav 2023 ) चुनावी समर में दिग्गजों के द्वारा जहरीले शब्द लगातार निकल रहे हैं। इसी बीच बीजेपी ने अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी कर दिया है। इसमें पहली बार मतदान करने वाले युवाओं के लिए विशेष घोषणाएं की गई हैं। वहीं नेताओं के धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है। बयानबाजी और पलटवार भी खूब हो रहे हैं। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया हैं।
पीएम मोदी पर खड़गे के बाद बेटे ने दिया विवादित बयान
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीते दिन पीएम को जहरीला साप कहा था, हालांकि, विवाद बढ़ेने के बाद खड़गे ने अपने बयान पर सफाई देते हुए खेद व्यक्त किया था। अब खड़गे के बेटे प्रियांक ने पीएम मोदी को कहा ‘नालायक’कहा हैं। बता दें कि, गुलबर्गा में चुनावी रैली में प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि, यदि घर का बेटा नालायक हो तो घर कैसे चलेगा?
खड़गे के बेटे ने पीएम मोदी को क्यों कहा नालायक
मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे ने रैली में कहा कि, जब आप (पीएम मोदी) गुलबर्गा आए थे, तो आपने बंजारा समुदाय को चिंता न करने के लिए कहा था। आपने ( पीएम मोदी ) उन्हें कहा था कि, दिल्ली में बनारस का बेटा बैठा हुआ है, लेकिन बेटा नालायक होगा तो कोई क्या कर लेगा।
बीजेपी के घोषणा-पत्र पर क्या बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, कर्नाटक का घोषणा-पत्र AC कमरों में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि इसके पीछे जमीनी स्तर पर काम किया गया है। इसके लिए राज्य के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत और लगन की है।
ये भी पढ़ें - Ludhiana Gas Leak हादसे में मान सरकार ने दिया मुआवजा, मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये
Comments (0)