कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय माकन ( Ajay Maken ) ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के सौंदर्यीकरण पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए जाने को लेकर दावा किया है कि,कांग्रेस नेता ( Ajay Maken ) ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, जब कोविड महामारी के समय दिल्लीवासी ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल करने के लिए परेशान हो रहे थे, तब केजरीवाल अपने बंगले की सजावट पर करोड़ों रुपये खर्च कर थे।
अजय माकन ने केजरीवाल को याद दिलाए पुराने वादे
अजय माकन ने केजरीवाल के पुराने वादों को याद दिलाते हुए कहा कि, चुनावी राजनीति में कदम रखने के वक्त अरविंद केजरीवाल ने छोटे आवास में रहने का वादा किया था, लेकिन अब केजरीवील सरकारी बंगले में लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च कर रहें हैं। वहीं बंगले पर खर्च हुए 45 करोड़ रुपए पर बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर हो गई हैं।
अजय माकन का केजरीवार पर वार
कांग्रेस के सीनियर नेता आजय माकन ने ट्वीट कर कहा कि, अपनी पार्टी का नाम आम आदमी पार्टी रखने और तमाम वादे करने के बावजूद केजरीवाल ने ऐसे समय पर अपने बंगले की सजावट पर इतनी मोटी रकम खर्च की जब दिल्ली के लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए परेशान थे। वहीं कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, दिल्ली में 6 लाख परिवार झुग्गी बस्तियों में रहते हैं। क्या केजरीवाल लोक सेवक के तौर पर अपने पद पर बने रहने का अधिकार रखते हैं ?
ये भी पढ़ें - elections2023: कांग्रेस की हाइटेक रथ से प्रचार की योजना पर गृहमंत्री नरोत्तम ने किया कटाक्ष
Comments (0)