NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। अपनी आत्मकथा के विमोचन के दौरान पवार ने ये घोषणा की। पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने पवार के इस फैसले पर विरोध जताया हैं।
पवार ने किया ऐलान
पवार ने 1999 में पार्टी की स्थापना के बाद से ही पार्टी की कमान संभाली थी। अपने संबोधन के दौरान पवार ने कहा कि, "मेरे पास संसद में राज्यसभा की सदस्यता के तीन साल बाकी हैं, इस दौरान मैं महाराष्ट्र और भारत से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा, किसी भी तरह की चेतावनी नहीं दूंगा।" 1 मई, 1960 से 1 मई, 2023 तक के सार्वजनिक जीवन की लंबी अवधि के बाद एक कदम पीछे हटना आवश्यक है। इसलिए, मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है।"
पवार ने राकांपा कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि, “मेरे साथियों, भले ही अध्यक्ष पद से हट रहा हूं, लेकिन मैं सार्वजनिक जीवन से सेवानिवृत्त नहीं हो रहा हूं। रोज यात्रा करना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों, बैठकों में भाग लेता रहूंगा। चाहे मैं पुणे, मुंबई, बारामती, दिल्ली या भारत के किसी अन्य हिस्से में हूं, मैं आप सभी के लिए हमेशा की तरह उपलब्ध रहूंगा।”
नए अध्यक्ष तय करने के लिए बनाई जाएगी समिति: Sharad Pawar
नए अध्यक्ष के चयन पर पवार ने कहा कि, यह तय करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी कि पार्टी प्रमुख के पद की जिम्मेदारी किसे दी जाए। उन्होंने कहा कि, “पैनल में सुप्रिया सुले, अजीत पवार, प्रफुल्ल पटेल, जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, छगन भुजबल और अन्य सहित वरिष्ठ सदस्य होने चाहिए।”
कांग्रेस के घोषणापत्र पर गरमाई सियासत, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा-“PFI के घोषणापत्र जैसा दिखता है”
Comments (0)