UP Nikay Chunav - उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में पहले चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। बता दें कि, वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। ( UP Nikay Chunav ) इसी बीच प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह ही मतदान किया। उत्तरप्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 37 जिलों में मतदान है। वहीं लगभग 2.40 करोड़ मतदाता इन जिलों में हैं। जबकि, 7 हजार 5 सौ 93 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात की गई है
गोरखपुर के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि, सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो गया है। जानकारी के अनुसार, मुस्लिम महिलाएं सबसे पहले वोट डालने पहुंची।
सीएम योगी ने की मतदान की अपील
राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, नगर निकाय के चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं। आगे बोलते हुए सीएम ने कहा कि, मुझे विश्वास है चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। मतदान हमारा कर्तव्य है। इसलिए मेरी मतदाताओं से अपील है कि वोटिंग अवश्य करें।
इन 37 जिलों के लिए हो रहा मतदान
अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, मथुरा, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर।
ये भी पढ़ें - Jyotiraditya Scindia ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला, कहा- ‘पीएम ने विपक्ष की गाली पीकर देश का विकास किया’ —
Comments (0)