संजय राउत (Sanjy Raut) ने NCP नेता अजित पवार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कह दिया है कि, ठाकरे सेना उनको लेकर सख्त लहजे में है। संजय राउत ( Sanjy Raut ) ने आगे अजीत पवार पर तंज कसते हुए कहा कि, मैंने सामना में सच्चाई लिखी जिस कारण NCP में BJP का ऑपेरशन लोटस फेल हो गया है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, मेरी लिखी सच्चाई पवार को चुभ क्यों रही है ?
मैं MVA का चौकीदार हूं - Sanjy Raut
संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, आज NCP के कई नेताओं पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दबाव है और भारती जनता पार्टी इसी दबाव के चलते NCP को तोड़ने में लगी हुई है। जब शिवसेना टूटी थी तो अजित पवार और उनकी पार्टी ने खूब वकालत की थी। उन्होंने अजीत पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, अब जब मैं कर रहा हूं तो अजित पवार को बुरा क्यों लग रहा है? मैं MVA का चौकीदार हूं और ये मेरी जिम्मेदारी है कि, इसमें शामिल सभी पार्टियां एक साथ रहें।
मैं किसी के बाप से नहीं डरता
संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कड़े लहजे में कहा कि, मैं सामना में लिखता रहूंगा। मैं किसी के बाप से नहीं डरता। आपको बता दें कि, NCP नेता अजीत पवार के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के बीच सामना के संपादकीय में संजय राउत ने अजीत पवार पर टिप्पणी की थी।
अजीत पवार के साथ NCP नेताओं को ED का डर दिखा रही बीजेपी
सामना अखबार के एक कॉलम में लिखा था कि, अजीत पवार के साथ NCP नेताओं को ED की जांच और जेल जाने का डर भारतीय जनता पार्टी दिखा रही हैं। सामना में आगे लिखा था कि, जरंडेश्वर चीनी मिल की ED जांच में दायर याचिका में NCP के सीनियर नेता अजीत पवार का नाम नहीं आया। यह दबावतंत्र की राजनीति हैं।
कुछ लोग दूसरे दल के होते हुए NCP के प्रवक्ता बन रहे हैं
आपको बता दें कि, NCP के कद्दावर नेता अजित पवार ने प्रतिक्रिया में बिना संजय राउत का नाम लिया कहा था कि, कुछ लोग दूसरे दल के होते हुए NCP के प्रवक्ता बन रहे हैं, उनसे यहीं कहना है कि, वो अपने दल की बात करें।
ये भी पढ़ें - Sanjay Raut: संजय राउत ने किया बड़ा दावा, बोले – महाराष्ट्र में अभी चुनाव हुए तो MVA को मिलेंगी की 180 से 185 सीटें
Comments (0)