Farooq Abdullah - पुंछ में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले की साजिश पड़ोसी देश पाकिस्तान पर पर उंगली उठ रही हैं। अब इस आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ( Farooq Abdullah ) की तरफ से एक विवादित बयान सामने आया हैं, जिसे पर देश में नया घमासान छिड़ गया हैं। उन्होंने कहा कि, जब तक भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत नहीं शुरु होती है, ऐसे हमले होते रहेंगे।
आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेट से किया था हमला
आपको बता दें कि, पुंछ के नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी को निशाना बनाकर आतंकियों ने ग्रेनेट से हमला और फिर फायरिंग की थी। वहीं गाड़ी में आग लगने से इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए थे। अब पूर्व सीएम के इस बयान के बाद देश में सियासी पारा हाई होना तय है।
आतंकी हमले के बाद सेना की गाड़ी में आग लग गई
जानकारी के अनुसार, पुंछ में आतंकियों ने बारिश और धुंध का फायदा उठाते हुए भारतीय सेना की एक गाड़ी पर हमला किया। आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हैंड ग्रेनेड फेंका। इसके बाद गाड़ी पर फायरिंग भी की गई। जानकारी के अनुसार, भीमबेर गली से पुंछ जिले के सांगियोत की ओर सेना की गाड़ी जा रही थी। आतंकी हमले के बाद इस गाड़ी में आग लग गई।
आतंकी हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए
पाक प्रेरित आतंकी हमले में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए। बता दें कि, शहीद होने वाले सभी जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे। वहीं हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में एंटी टेरर ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स लगातार सक्रिय है।
ये भी पढ़ें - महिला कांग्रेस नेता से खराब लहजे में बात करना यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास को पड़ा भारी, Assam में दर्ज हुई FIR
Comments (0)