यूपी के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उनके भाई(MUKHTAR ANSARI) बसपा सांसद अफजाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गाजीपुर की अदालत दोनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के(MUKHTAR ANSARI) तहत फैसला सुनाएगी। यह मामला तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से जुड़ा है।
1 अप्रैल को हुई थी सुनवाई
अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम एमपी-एमएलए कोर्ट दुर्गेश कुमार की कोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही है। आखिरी सुनवाई 1 अप्रैल को हुई थी, तब सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
10 साल तक की हो सकती है सजा
माना जा रहा है कि 16 साल पुराने गैंगस्टर एक्ट के इस मामले में दोनों भाइयों को अधिकतम 10 साल तक की सजा हो सकती है। सांसद अफजाल अंसारी अभी जमानत पर है। सुनवाई के दौरान वह कोर्ट में मौजूद रहेगा, वहीं मुख्तार अंसारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होगा।अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों की हश्र देखने के बाद मुख्तार अंसारी ने अपनी जान को खतरा बताया है। उसकी याचिका के बाद कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने की अनुमति दी है।
क्या है पूरा मामला
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय ने चुनाव में मुख्तार अंसारी को हराया था। इससे बौखलाए बाहुबली ने साल 2005 में हत्याकांड को अंजाम दिया था और कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। 22 नवंबर 2007 को मामले में मुख्तार अंसारी और उसके भाई पर केस हुआ था।
READ MORE :Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में आई प्रियंका गांधी, धरना स्थल पहुंच साक्षी मलिक से की बात
Comments (0)