Wrestlers Protest: पहलवानों के चल रहे धरने प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों को पुलिस सुरक्षा दी थी। जिसे पहलवानों ने लेने से मना कर दिया था। खिलाड़ियों ने कहा कि अगर वे जंतर-मंतर पर भी सुरक्षित नहीं हैं, तो वे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। वे यहां शांति पूर्वक अपना धरना दे रहे हैं। यहां रोजाना उनके समर्थन में लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं। मगर, उन्हें किसी से भी कोई दिक्कत नहीं है।
बजरंग पूनिया ने मांगा छात्रों का साथ (Wrestlers Protest)
इसी के साथ बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर छात्रों का साथ मांगते हुए ट्वीट किया, ‘स्टूडेंट्स फॉर रेसलर्स’। वहीं पहलवान ने आज (3 मई) दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के नॉर्थ कैंपस आर्ट फैकल्टी गेट नंबर 4 पर दोपहर 12 बजे सभी छात्रों को आने का आह्वान दिया। यहां से पहलवान और छात्र मार्च निकालेंगे। जिसके गेस्ट मुख्य तौर पर बजरंग पूनिया खुद होंगे।
यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है- बृजभूषण शरण सिंह
वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, "जिस अध्यक्ष के घर आप आते थे, शादी में बुलाते थे, परिवार में आते थे, घुल-मिलकर रहते थे, जैसे एक परिवार हो। तब तो कोई शिकायत नहीं की, और आज जब मैं एक पॉलिसी लेकर आया हूं, तो आपको सारी दिक्कत हो जाती है।"
उन्होंने आगे कहा कि, "शुरू में लगता था कि आंदोलन मुझ तक सीमित है और मुझे ही हटाना चाहते हैं। अब लगता है कि यह आंदोलन शुरू से राजनीति से प्रेरित है। हरियाणा, राजस्थान, लोकसभा का चुनाव आ रहा है। विभाजन कैसे हो, यह सोची-समझी रणनीति है।"
Written By: Deepika Pandey
Read More: पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचीं पीटी ऊषा, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
Comments (0)