टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को अब सीबीआई से एक नया नोटिस मिला है। सीबीआई पर अभिषेक ने कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद उन्हें सीबीआई का नोटिस मिला था। इसके बाद सीबीआई ने एक और नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक को CBI द्वारा दिया गया समन फिलहाल रोक दिया गया है।
Abhishek Banerjee के CBI समन पर लगी रोक
पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को राहत देते हुए हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी। इसके बावजूद भी सीबीआई ने उन्हें एक और नोटिस भेजा था और पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, अब एक और नोटिस भेजते हुए सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक इसे रोक दिया गया है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप
सीबीआई की ओर से अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को समन भेजे जाने के बाद कई विपक्षी नेताओं ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। बीते दिन यानी रविवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने शराब नीति बनाने में कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ की थी।
अभिषेक बनर्जी का ट्वीट
अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया था, "बीजेपी ने मुझे परेशान करने और निशाना बनाने की अपनी हताशा में सीबीआई और ईडी को अदालत की अवमानना करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सुबह कलकत्ता हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें केंद्रीय एजेंसियों को मुझे समन करने की अनुमति दी गई थी। फिर भी आज दोपहर 1:45 बजे समन दिया गया। गंभीर स्थिति है।"
Read More: अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद CM Yogi ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया
Comments (0)