karnataka elections - कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी को हराने के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। कांग्रेस इस जीत को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देख कही हैं।( karnataka elections ) पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने इस जीत का क्रेडिट राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया। इसके साथ ही सिद्धारमैया ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि, राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
राहुल गांधी के सामने बीजेपी की मनी पॉवर की हार हुई
पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता का नतीजा है कि, आज कांग्रेस बड़े मार्जिन के साथ राज्य में वापसी कर रही है। उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी के सामने बीजेपी की मनी पॉवर की हार हुई। पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि, यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश है। पीएम मोदी 20 दफा कर्नाटक आए। अतीत में किसी भी प्रधानमंत्री ने इस प्रकार प्रचार नहीं किया, मगर राहुल गांधी और खड़गे सहित हर कांग्रेसी की मेहनत का नतीजा है कि, उनकी चाल कामयाब नहीं हुई।
2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से गदगद पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, यह एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी की जीत है। कर्नाटक के लोग एक स्थिर सरकार चाहते थे, जो वादे के अनुसार काम करे और इसलिए कांग्रेस को जनादेश दिया है। कर्नाटक के परिणामों केबारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, यह लोकसभा चुनाव के लिए एक अहम कदम है। सिद्धारमैया ने कहा कि, मुझे उम्मीद है कि, सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आएंगे और देखेंगे कि, बीजेपी हार गई है और मुझे यह भी उम्मीद है कि, 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें - Karnataka Election Result: ‘कर्नाटक ने भ्रष्ट सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंका’, कांग्रेस की जीत पर बोलीं प्रियंका गांधी
Comments (0)