Karnataka Election 2023 - कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज यानी बुधवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि, जारी की गई लिस्ट में पीएम मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, निर्मला सीतारमण,स्मृति ईरानी, बसवराज बोम्मई, और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है। ( karnataka Election 20233 ) इनके अलावा अन्य नेताओं को भी लिस्ट में जगह दी गई है।

अभिनेता किच्चा सुदीप का नाम नहीं (karnataka Election 2023)
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है कि, भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का नाम शामिल नहीं किया है। आपको बता दें कि, पिछले दिनों अभिनेता किच्चा सुदीप ने खुद ही ऐलान किया था कि, वो कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम बसवराज बोम्मई का समर्थन करने जा रहे हैं और बीजेपी का प्रचार भी करेंगे। वहीं किच्चा सुदीप के इस ऐलान को लेकर तमाम बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी थी।
224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक चरण में मतदान होगी
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक चरण में मतदान होगी। इसके दो दिन बाद यानी 13 मई को नतीजे घोषित होंगे।आपको बता दें कि, वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। कर्नाटक में कुल 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।
ये भी पढ़ें - Sanjay Raut: संजय राउत ने किया बड़ा दावा, बोले – महाराष्ट्र में अभी चुनाव हुए तो MVA को मिलेंगी की 180 से 185 सीटें
Comments (0)