New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 (Mission 2024) की तैयारियां शुरू हो गई है। बता दें कि अगले साल होने वाले चुनाव की बिसात अभी से बिछनी प्रारंभ हो गई है। इसके अलावा विपक्षी दलों को एकजुट करने भी कोशिश हो रही है। इसी सिलसिले में बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है। नीतीश कुमार के साथ इस दौरान आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।
खरगे ने की कई बड़े नेताओं से मुलाकात
गौरतलब है कि खरगे ने बीजेपी से मुकाबले के लिए समान विचारधारा (Mission 2024) वाले दलों के बीच एकता के लिए कई विपक्षी नेताओं से बातचीत की है। खरगे ने हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संपर्क किया था। आने वाले दिनों में खरगे अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद नेताओं से ये पहली मुलाकात
बता दें कि नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की। नीतीश ने उनके स्वास्थ्य का हालचाल भी लिया। सिंगापुर से किडनी प्रत्यारोपण और भारत लौटने के बाद नीतीश कुमार से उनकी पहली मुलाकात थी।
Comments (0)