उद्धव ठाकरे को लेकर अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने दावा किया कि, उद्धव ठाकरे बीजेपी में जाना चाहते थे। वहीं इस पर अब शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि, उद्धव ठाकरे अपनी बात के पक्के आदमी हैं। शिवसेना बिल्कुल भी भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाना चाहती थी। सुनील तटकरे के दावे गलत हैं। संजय राउत ने तटकरे के दावों को आधारहीन करार दिया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा की एकता का परीक्षण 4 जून के बाद होगा। इस बीच संजय राउत ने दावा किया है कि, मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
संजय राउत ने कहा है कि, उद्धव ठाकरे अपनी बात के पक्के आदमी हैं। शिवसेना बिल्कुल भी भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाना चाहती थी।
Comments (0)