New Delhi: तुर्किये में आए भूकंप (Earthquake) के बाद ये सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में मणिपुर के नोनी में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है।
इतनी रही भूकंप की तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रविवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता का भूकंप मणिपुर के नोनी में आया। केंद्र से प्राप्त रीडिंग के अनुसार, भूकंप नोनी के उत्तर-पश्चिम में सुबह 7:20 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया।
कल धर्मनगर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
त्रिपुरा के धर्मनगर में भी कल सुबह भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह त्रिपुरा के धर्मनगर में सुबह सात बजकर 37 मिनट पर 10 किमी की गहराई में भूकंप आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 दर्ज की गई। उन्होंने यह भी बताया कि यह भूकंप त्रिपुरा के धर्मनगर से 41 किमी दूर आया।
बिहार के अररिया में भी कांपी धरती
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अररिया में भूकंप के झटके सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
Read More- Kejrival: CBI पूछताछ से पहले केजरीवाल ने कहा – शराब नीति बहुत उत्कृष्ट थी
Comments (0)