माफिया अतीक अहमद के बेटे एवं उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। जिसको लेकर अब देश में राजनीति देखने को मिलने लगी हैं। (SP MP ) सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अतीक के बेटे के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए ( SP MP ) कहा कि, मुसलमानों के साथ ज्यादती हो रही है। कानून को अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है।
एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं है
सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि, एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं है, देश में जब कानून मौजूद है तो सजा भी कानून के हिसाब से दी जानी चाहिए थी, एनकाउंटर किसी भी मसले का समाधान नहीं हो सकता। आगे उन्होंने यह भी कहा कि, एनकाउंटर न करके जेल भेजा जाना चाहिए था। कानून अपने आप सजा देती।
यह तो एक तरह से जुर्म है
शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि, हमारे देश में संविधान लागू है। देश में कानून मौजूद है और यह कोई कानूनी फैसला नहीं है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, यह तो एक तरह से जुर्म है अगर वह वास्तव में मुजरिम है तो उन्हें जेल भेज देना चाहिए था। अदालत में उनका केस चलता, चाहे उन्हें फांसी मिलती या जो भी सजा मिलती उसे अदालत तय करती।
अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना
वहीं इस एनकाउंटर को लेकर सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि, झूठे एनकाउंटर करके बीजेपी सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई अदालत में भरोसा ही नहीं करते हैं। आज के हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो व अपराधियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। बीजेपी भाईचारे के खिलाफ है।
ओवैसी ने योगी सरकार को लिया आड़े हाथों
असद के एनकाउंटर पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, क्या बीजेपी जुनैद एवं नासिर का क़त्ल करने वालों का भी ऐसे ही एनकाउंटर करेगी? नहीं, क्योंकि बीजेपी मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है। आप कानून को कमजोर करना चाहते हैं। संविधान का एनकाउंटर करते हैं।
ये भी पढ़ें - Asaduddin Owaisi: योगी सरकार पर भड़के ओवैसी, बोले – BJP मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है
Comments (0)