New Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आबकारी नीति घोटाला मामले में आज पूछताछ करेगी। सीबीआई ने आप के नेता को रविवार सुबह 11 बजे अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए समन जारी किया है। जांच एजेंसी इस मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात
अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आरोपों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सिर से पांव तक भ्रष्टाचार में डूबे ऐसे व्यक्ति के लिए भ्रष्टाचार मुद्दा कैसे हो सकता है। उन्होंने कि आजाद भारत के 75 साल के इतिहास में आप की तरह किसी भी पार्टी को निशाना नहीं बनाया गया क्योंकि इसने लोगों को उम्मीद दी है जो अब तक कोई भी पार्टी नहीं कर पाई है। आप ने लोगों को उम्मीद दी है कि वह उनकी गरीबी दूर कर सकती है, उन्हें शिक्षित कर सकती है और उनके बच्चों को रोजगार दे सकती है। प्रधानमंत्री उनकी उम्मीद को कुचलना चाहते हैं।
CBI से पहले राजघाट पहुंचे केजरीवाल
सीबीआई (Arvind Kejriwal) पेशी से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट पहुंचे हैं। यहीं से केजरीवाल सीबीआई दफ्तर जाएंगे। सीबीआई ने 11 बजे अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
'भाजपा मुझे गिरफ्तार करना चाहती है"
केजरीवाल ने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कहा, गुजरात में भाजपा के 30 साल के शासन में मोदी 12 साल मुख्यमंत्री रहे, लेकिन किसी स्कूल की हालत नहीं सुधरी। दिल्ली की आप सरकार ने 5 साल में सरकारी स्कूलों की कायापलट कर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा आप को किनारे लगाने की कोशिश की रही है। भाजपा ने पहले सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को जेल भेजा। अब उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है।
दिल्ली पुलिस ने किए रास्ते बंद
मुख्यमंत्री की पेशी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय (Arvind Kejriwal) के अलावा लगभग पूरी राजधानी में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। मुख्यालय के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बलों के अलावा दिल्ली पुलिस के 1000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कई स्तरीय सुरक्षा व्यस्था के इंतजाम करने के अलावा वहां पल-पल की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जाएगी।
पूछताछ से पहले केजरीवाल के घर हुई बैठक
सीबीआई की पूछताछ से पहले अरविंद केजरीवाल ने बैठक बुलाई है। केजरीवाल के घर पर यह बैठक जारी है। आम आदमी पार्टी के सभी नेता मौजूद हैं। अरविंद केजरीवाल ने रविवार सुबह को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मुझे आज सीबीआई ने बुलाया है। पूरी सच्चाई से उनके सवालों के जवाब दूंगा। जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छिपाना क्या। केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग बहुत ताकतवर हैं। अब आप जो मर्जी कर लीजिए। अब आप रोक नहीं पाएंगे। अब भारत दुनिया का नंबर वन देश बन के रहेगा।
Read More- Covid-19 Update: देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, बीतें 24 घंटे में रिकॉर्ड हुए 10,093 नए मामले
Comments (0)