डीडवाना: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज नागौर प्रवास (Rajasthan Election 2023) पर रहेंगी, जहां वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही डीडवाना में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। चुनावी वर्ष के कारण राजे की डीडवाना सभा को एक बार फिर उनके 'शक्ति प्रदर्शन' के तौर पर भी देखा जा रहा है। पूर्व मंत्री यूनुस खान ने राजे की सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाकर सफल बनाने के लिए खासा इंतजाम किए हैं।
स्वागत समारोह में होंगी शामिल
जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम राजे आज दोपहर करीब डेढ़ बजे डीडवाना पहुंचेंगी, जहां वे विधानसभा क्षेत्र के छोटी खाटू में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और लोगों को एकजुट करने की तैयारी की गई है। इसी सभा में उनका भाषण भी होगा।
'देव दर्शन' से करेंगी प्रवास की शुरुआत
जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार पूर्व सीएम राजे अपने नागौर प्रवास की शुरुआत हमेशा की तरह 'देव दर्शन' से करेंगी। जोधपुर से नागौर पहुंचकर सबसे पहले खरनाल में लोक देवता वीर तेजाजी के दर्शन करेंगी। फिर ताऊसर में श्रीमंत जयप्पा राव सिंधिया स्मारक पर नमन करेंगी
हनुमान बेनीवाल का गढ़ है नागौर जिला
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नागौर दौरे से पहले ही आरएलपी (Rajasthan Election 2023) सांसद हनुमान बेनीवाल हमलावर हैं। उन्होंने राजे के दौरे से पहले आक्रामक बयानों की झड़ी लगाते हुए पूर्व सीएम पर कई आरोप लगाए हैं। सांसद बेनीवाल ने राजे के नागौर दौरे को राजनीतिक लक्ष्य साधने वाला बताया है।
बेनीवाल ने साधा राजे पर निशाना
सांसद बेनीवाल ने कहा है कि 'हमेशा तेजा भक्तों को धुतकारने वाली राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे खरनाल में लोक देवता तेजाजी के मंदिर में दर्शन करने के नाम पर खुद के राजनीतिक लक्ष्य साधने के उद्देश्य से आ रही हैं। आखिर उन्हें 15 वर्षों बाद तेजाजी की याद कैसे आई ? खुद के खिसकते जनाधार और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें तेजाजी की याद आई है।'
सांसद ने की नागौर की जनता से अपील
सांसद हनुमान बेनीवाल ने यहां तक नागौर की जनता (Rajasthan Election 2023) से राजे के बहकावे में नहीं आने की भी अपील जारी की है। सांसद ने कहा, 'तेजाजी के भक्तों से आह्वान है कि वो किसी के बहकावे में नहीं आए और निजी हितों को साधने तथा केवल दिखावे के लिए तेजाजी के दरबार में हाजरी लगाने आ रहे लोगों की चालाकियों से सावधान रहें।
तेजा भक्त किसी के बहकावे में नही आएंगे: बेनीवाल
सांसद ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैंने खरनाल में तेजाजी के मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को कहा है कि वसुंधरा राजे को मंदिर दर्शन करवाने से पहले उनसे पूरा हिसाब लिया जाए, वहीं वसुंधरा राजे को भी यह नहीं भूलना चाहिए की तेजा भक्त किसी के बहकावे में नहीं आएंगे।'
Read More- दिल्ली में केजरीवाल को मिलेगा प्रशासनिक सेवाओं पर नियंत्रण? Supreme Court आज सुनाएगी फैसला
Comments (0)