प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कल दो दिन के केरल दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी 24 और 25 अप्रैल को केरल का दौरा करेंगे। केरल के अपने दो दिवसीय दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को कोच्चि में ईसाई धर्मगुरुओं से मुलाकात करेंगे।
PM Modi ईसाई समूहों के आठ प्रमुखों से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री (PM Modi) ईसाई समूहों के विभिन्न संप्रदायों के आठ प्रमुखों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, बैठक शाम करीब 7 बजे होगी। केरल बीजेपी राज्य की चुनावी राजनीति में पार्टी के ड्राई रन को तोड़ने के लिए ईसाई समुदाय तक पहुंच बना रही है। धार्मिक प्रमुखों से खुद प्रधानमंत्री की मुलाकात को राज्य भाजपा के लिए ईसाई समुदाय तक पहुंचने के प्रयास में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पीएम मोदी कोच्चि में भाजपा युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित 'युवम' कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।
1.8 किलोमीटर लंबा रोड शो
कार्यक्रम के दौरान युवा विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री (PM Modi) से सवाल पूछ सकेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री कोच्चि में वेंदुरुथी ब्रिज से सेक्रेड हार्ट कॉलेज थेवारा तक 1.8 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। केरल पुलिस ने 2,000 अधिकारियों को तैनात कर यात्रा के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोच्चि में एशिया की सबसे पहली वाटर मेट्रो की सौगात देंगे। 25 अप्रैल को बैली वॉटर मेट्रो केरल हाई कोर्ट से वाइपिन तक चलेगी वहीं दूसरे रूट की वाटर मेट्रो वाइट वायटिला और कक्नाड तक चलेगी। इसके अलावा पीएम तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।
Read More: RSS प्रमुख Mohan Bhagwat ने अमेरिका-चीन को लिया आड़े हाथ, कहा- धर्म को मानने वाला फायदा नहीं उठाता
Comments (0)