Sex Racket Busted in Spa Center सिंगरौली: सिंगरौली में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार (singrauli sex racket) के धंधे की शिकायत पुलिस को लगातार ही मिल रही थी. इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के 4 स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की है. इस छापेमारी में देह व्यापार में संलिप्त लड़कियां मिली है. सभी को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सभी जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई थी.सिंगरौली में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के धंधे की शिकायत पुलिस को लगातार ही मिल रही थी.
इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर के 4 स्पा सेंटरों पर छापेमार कार्रवाई की है. इस छापेमारी में देह व्यापार में संलिप्त लड़कियां मिली है.
बता दें कि सिंगरौली पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर रेड मारी जिसमें दो स्पा सेंटरों से 13 युवतियों को मुक्त कराया है. जिसमें अंजली सुधांशु स्पा सेंटर से 4 और 777 स्पा सेंटर से 9 युवतियों को पुलिस ने मुक्त कराया है. दोनो स्पा सेंटर के संचालकों और मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मामला दर्ज किया गया Sex Racket Busted in Spa Center
मीडिया रिपोर्ट के मुताबकि स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य करने और पैसे कमाने वाले संचालक और मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अब उनके पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि इन युवतियों को तस्करी करके तो यहां नहीं लाया गया, इसकी जांच की जाएगी.
दूसरे शहर से आईं लड़कियां Sex Racket Busted in Spa Center
एसपी युसूफ कुरैशी ने बताया कि शहर में संचालित स्पा सेंटरों में देह व्यापार की सूचना लगातार मिल रही थी. यहां पर अधिकांश ग्राहक दूसरे शहरों से आते हैं. यहां रसीद मसाज के नाम पर काटी जाती थी लेकिन काम देह व्यापार का किया जाता था. स्पा सेंटर से 13 लड़कियां मिली हैं, जो असम, नागालैंड, ओडिशा, कोलकाता और अन्य राज्यों से लाई गई थी.
Comments (0)