हैदराबाद: एलेटी महेश्वर रेड्डी (Alleti Maheshwar Reddy) के रूप में तेलंगाना कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस की कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने गुरुवार (13 अप्रैल) को कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में एलेटी महेश्वर रेड्डी को साल ओढ़ाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
एक दिन पहले (12 अप्रैल को) तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश समिति (TPCC) की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (DAC) ने रेड्डी को बीजेपी से निकटता बनाने पर कारण बताओ नोटिस थमाया था। उनसे एक एक घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया था।
टीपीसीसी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के अध्यक्ष जी चिन्ना रेड्डी ने मीडिया को बताया था कि महेश्वर रेड्डी के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतें मिली हैं। वहीं, महेश्वर रेड्डी ने बीजेपी नेताओं के साथ अपनी मुलाकात को शिष्टाचार भेंट करार दिया था।
रेड्डी ने कही ये बात
रेड्डी (Alleti Maheshwar Reddy) ने बुधवार को कहा था कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करने और उन्हें टीपीसीसी में चल रही गतिविधियों के बारे में जानकारी देने के बाद अगला कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा था कि 26 अप्रैल के बाद वह अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में घोषणा करेंगे। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस से आहत होने की बात कही थी।
रेड्डी ने कांग्रेस नेतृत्व को भेजा इस्तीफा
रेड्डी ने तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक व्यक्ति जो कई पार्टियों से दलबदल कर चुका है और जिसमें विश्वसनीयता की कमी है, क्या वह उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर सकता है? आखिर गुरुवार को रेड्डी ने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस नेतृत्व को भेज दिया है।
बंदी संजय कुमार से की दिल्ली में की थी मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने से पहले रेड्डी ने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के साथ नई दिल्ली में तरुण चुग से मुलाकात की थी। तरुण चुग तेलंगाना बीजेपी के प्रभारी हैं। इसके बाद वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे थे।
Read More- Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव बोले- जब तक BJP सत्ता में रहेगी, संविधान पर खतरा
Comments (0)