लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सोमवार को संपन्न होने के साथ ही बचे हुए तीन चरणों के लिए सियासी दलों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने नामांकन दाखिल कर दिया है। आज यानी की मंगलवार को कंगना रनौत ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। इस दौरान जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने नामांकन करने से पहले कहा कि, यह हमारा सौभाग्य है कि, पीएम मोदी बड़ी काशी से नामांकन दाखिल कर रहे हैं और मैं छोटी काशी से। यह भारतवर्ष का भी सौभाग्य है कि, नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं। कंगना रनौत ने आगे कहा कि, मैं चाहती हूं कि, मुझे कई बार नामांकन दाखिल करने का अवसर मिले।
मंडी के लोगों का प्यार मुझे यहां ले आया है
मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि, मंडी के लोग और मेरे प्रति उनका प्यार मुझे यहां ले आया है। हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में हैं।
कंगना का मुकाबला विक्रमादित्य सिंह से है
आपको बता दें कि, हिमाचल प्रदेश की मंडी से बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है। वहीं इस सीट से कांग्रेस ने विक्रमादित्य सिंह को चुनावी रण में उतारा है। हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है।
Comments (0)