Coronavirus Update : देश में पिछले 24 घंटों में 6,135 लोग स्वस्थ हुए, एक्टिव केस 30,041 हैं, रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज (Corona virus Update )
देश में शनिवार को सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2961 मामले सामने आए. 17 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,659 हो गई. कोविड-19 संक्रमण के कारण केरल में नौ लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
कोरोना को लेकर राहत (Corona virus Update)
Coronavirus India Update: देश में फिलहाल एक्टिव केस 30,041 हैं. पिछले 24 घंटों में 6,135 लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में शुक्रवार को सक्रिय मामले 33,232 से घटकर 30,041 रह गए. नए मामलों के साथ देश में अब तक कोविड से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4.49 करोड़ (4,49,67,250) हो चुकी है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,05,550 हो चुकी है. फिलहाल सक्रिय मामले कुल संक्रमण के मामलों के 0.07 प्रतिशत हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय (Corona virus Update )
Coronavirus India Update :प स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.12 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.63 प्रतिशत है .Coronavirus Update
Rajnath Singh: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह बोले – भारत के आत्मसम्मान के खिलाफ उठाए गए हर कदम का मुंहतोड़ जवाब देंगेhttps://ind24.tv/rajnath-singh-union-minister-rajnath-singh-said-will-give-a-befitting-reply-to-every-step-taken-against-indias-self-respect/
Comments (0)