Weather News: देश के कई राज्यों में जहां चिलचिलाती धूप झुलसा रही है। वहीं कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला भी जारी है। मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में बढ़ते तापमान की वजह से उमस वाली गर्मी देखी जा रही है। इन हिस्सों में तापमान 40-42 डिग्री के बीच बना हुआ है।दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, तेज हवा चलने के साथ-साथ गरज और बारिश होने के आसार हैं। उत्तर भारत में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, मुजफ्फराबाद और मध्य महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में बिजली गिर सकती है।
इन राज्यों में बारिश के आसार
केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में भी आने वाले 5 दिनों तक गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (Weather news) की मानें तो 17 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर में भी बारिश के साथ-साथ ओले पड़ सकते हैं। 18-19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि देखी जा सकती है।
इन राज्यों में जारी रहेगी हीटवेव
दूसरी तरफ मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में भी तापमान की यही स्थिति रहेगी और बारिश की कोई आशंका नहीं है। अगले दो दिनों तक पश्चिम बंगाल और बिहार में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी है। ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, जम्मू, पंजाब समेत उत्तर भारत में भी तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने का अनुमान है।
READ MORE- MP Congress : 17अप्रैल को कांग्रेस की बड़ी बैठक, कमलनाथ कार्यकर्ताओं से करेंगे चर्चा
Comments (0)