विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पंजाब और अमृतसरवासियों को भरोसो दिया है कि करतारपुर कॉरिडोर को फीस फ्री करने के लिए पाक सरकार से बात होगी। उन्होंने साथ ही वीजा शतों में ढील का भी आश्वासन दिया है। वह शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू के नामांकन में शामिल होने के बाद यहां एसजी ठाकर सिंह आर्ट गैलरी में प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात के दौरान उनके - सवालों का जवाब दे रहे थे।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पंजाब और अमृतसरवासियों को भरोसो दिया है कि करतारपुर कॉरिडोर को फीस फ्री करने के लिए पाक सरकार से बात होगी।
Comments (0)