New Delhi: समाजवादी पार्टी क नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) की तबीयत एक बार फिर अचानक खराब हो गई। जिसके चलते उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बता दें कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और निगरानी में रखा गया है।
सोमवार सुबह 3 बजे कराया गया भर्ती
बता दें कि समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद सोमवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि सपा नेता आजम खान की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें सोमवार तड़के करीब तीन बजे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आजम खान खो चुके हैं विधानसभा सदस्यता
दरअसल, इससे पहले भी कई बार आजम खान (Azam Khan) की तबीयत खराब हो चुकी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि हेट स्पीच मामले में कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता भी जा चुकी है। हालांकि, आजम खान ने कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
2019 में भड़काऊ भाषण देने पर चला था मुकदमा
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान पर मिलक कोतवाली क्षेत्र के खटानगरिया गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले मई 2022 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान को एक मामले में अंतरिम जमानत दी थी, जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति की जमीन पर गलत कब्जे से संबंधित था।
Read More- Mohan Markam: BJP धार्मिक ध्रुवीकरण के साथ यहां का माहौल बिगाड़ने का कर रही प्रयास – मोहन मरकाम
Comments (0)