Farooq Abdullah - जम्म-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद सेना और अर्धसैनिक बल अलर्ट मोड पर हैं। पूरे राज्य में सेना के द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ( Farooq Abdullah ) आपको बता दें कि, लगभग 2000 कमांड सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, इस बीच 12 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बेगुनाहों को परेशान न किया जाए
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अबुल्ला ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग की है कि, बेगुनाहों को परेशान न किया जाए। आगे बोलते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि, सरकार पुंछ में हमला रोकने में विफल रही है। सुरक्षा में कहीं न कहीं चूक हुई है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, सुरक्षा के नाम पर लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है और उनकी पिटाई की जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।
निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अबुल्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, राज्य के निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है और इसके बाद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। वहीं उन्होंने श्रीनगर की जामिया मस्जित में ईद की नमाज की अनुमति न मिलने पर खेद जताते हुए कहा कि, ऐसा नहीं होना चाहिए था। पूर्व सीएम ने कहा कि, मीरवाइज उमर फारूक को रिहा किया जाना चाहिए।
हमले में शहीद हुए थे 5 जवान
आपको बता दें कि, पुंछ जिले में गुरुवार की दोपहर सवा तीन बजे के आतंकियों ने जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे से गुजर रहे सेना के ट्रक पर ग्रेनाइट हमला कर दिया था। इसके बाद ट्रक में आग लग गई। वहीं इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 1 जवान घायल हुआ था।
ये भी पढ़ें - संसदीय कार्य मंत्री पर गैर जिम्मेदार होने का आरोप, बीजेपी ने माँगा इस्तीफा
Comments (0)