राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार रिपीट करने के लिए कांग्रेस पार्टी जी तोड़ मेहनत कर रही है। इसी कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पूरे राज्य में लगातार दौरे कर रहे हैं। इधर राजस्थान की राजनीति में प्रमुख माने जाने वाले मेवाड़ में बुधवार (3 अप्रैल) को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का फिर दौरा है। सीएम गहलोत का यह एक साल के अंदर मेवाड़ का 15वां दौरा है।
आदिवासियों के साथ मनाएंगे जन्मदिन
खास बात यह है कि आज यानी 3 मई को अशोक गहलोत का जन्मदिन भी है और वह अपना बर्थडे राजस्थान के सबसे पिछड़े इलाके उदयपुर जिले के कोटड़ा में आदिवासियों के साथ मनाएंगे। सिर्फ कोटड़ा ही नहीं, सीएम गहलोत का एक ही दिन में उदयपुर के कई क्षेत्रों में दौरा है।
जानें सीएम Ashok Gehlot का शेड्यूल
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 3.10 पर उदयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 3.30 बजे कोटडा के घाटा गांव पहुंचेंगे। वे वहां महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री वहां से 4.45 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर शाम 5 बजे झाडोल पहुंचेंगे और वहां महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात वे शाम 6.15 बजे झाड़ोल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 6.30 बजे उदयपुर के रेलवे ट्रेनिंग राउंड पहुंचेंगे और 6.45 बजे नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच में महंगाई रहत कैंप का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत रात उदयपुर में ही करेंगे।
जिला कलेक्टर ने की आवश्यक तैयारियां
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उदयपुर यात्रा के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर कोटड़ा के घाटा गांव और झाड़ोल पहुंचे थे। वहां उन्होंने हेलीपैड से लेकर शिविर स्थल तक कानून और सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य व्यापक इंतजाम के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शिविर स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और सम्पूर्ण यात्रा के दौरान विभिन्न दायित्व सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
Read More: अजित पवार के घर एनसीपी नेताओं की अहम बैठक,कौन होगा अगला अध्यक्ष?
Comments (0)