बेंगलुरू: कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आज फिर कांग्रेस और जेडीएस पर हमला बोला है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस कर्नाटक के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं। उन्होंने कहा कि भले ही वे टीम बनाकर लड़ें, लेकिन कर्नाटक की जनता उन्हें सत्ता में आने का मौका नहीं देगी।
'विकास के लिए चुननी होगी डबल इंजन सरकार': पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि कर्नाटक का ये चुनाव सिर्फ आने वाले 5 वर्षों के लिए एमएलए, मंत्री या सीएम बनाने का चुनाव सिर्फ नहीं है। ये चुनाव आने वाले 25 सालों में विकसित भारत के रोडमैप की नींव को सशक्त करने का है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के लोगों को राज्य के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार ही चुननी होगी।
"विकास में हमेशा बाधा डालेगी कांग्रेस"
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ये पार्टी पुराना इंजन है जो विकास में हमेशा बाधा डालता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ भी कर ले कर्नाटक की जनता झूठे वादों में नहीं फंसेगी।
"कांग्रेस सरकार ने कभी किसानों की परवाह नही की"
पीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी भी किसानों की परवाह नहीं की, लेकिन भाजपा सरकार बीज से बाजार तक किसानों के लिए काम कर रही है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के जो पैसे भेजती है, उसमें यहां की भाजपा सरकार 4 हजार रुपए और जोड़ देती है। इससे कर्नाटक के लाखों किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपए पहुंचे हैं।
"आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर"
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि 2014 से पहले करप्शन काल में कांग्रेस सरकार के कालखंड में दुनिया ने भारत से सारी उम्मीदें छोड़ दी थी। उन्होंने कहा कि भाजपा को दिए आपके एक वोट ने सारी स्थिति बदल दी। आज भारत की प्रतिष्ठा बुलंदी पर है, अर्थव्यवस्था की गति तेज है और दुनिया भारत को ब्राइट स्पॉट (उज्ज्वल सितारा) बता रही है।
Read More- Wrestler Protest: पहलवानों के सपोर्ट आए कपिल सिब्बल, मामले में हो रही जांच पर किया ये सवाल
Comments (0)