पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की सुरक्षा कम करने के बाद पंजाब सरकार ने एक कदम पीछे खींच लिया है। पंजाब सरकार के खिलाफ सिद्धू द्वारा दायर याचिका पर आज (5 मई) हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सिद्धू की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। मामले की अगली सुनवाई अब 12 मई को होगी। आपको याद दिला दें कि सिद्धू की सुरक्षा जेड प्लस से घटाकर वाई कर दी गई थी। जिसके लिए उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ केस दर्ज किया था।
Navjot Singh Sidhu को मिली जान से मारने की धमकी
नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से उनकी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सिद्धू ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें धमकी भी दी है। ऐसे में पंजाब प्रशासन उनकी सुरक्षा कम करवा कर मूसेवाला की तरह उनकी हत्या करवाना चाहती है। आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले सिद्धू के पटियाला आवास की छत पर शॉल पहने एक संदिग्ध व्यक्ति देखा गया था। इसके बाद उन्होंने पटियाला पुलिस में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
पंजाब सरकार के खिलाफ भड़की सिद्धू की पत्नी
आपको बता दें कि रोडरेज मामले में जेल से बाहर आते ही सिद्धू की सुरक्षा में कटौती कर दी गई थी। जिसको लेकर सिद्धू ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा में कटौती कर उनकी आवाज को दबा नहीं सकते, मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही आज दूसरे सिद्धू के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा था कि एक सिद्धू तो मरवा दिया, दूसरे को भी मरवा दो। मैं डरता नहीं हूं और पंजाब के मुद्दों को उठाता रहूंगा। वही सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी सुरक्षा में कटौती पर पंजाब सरकार के खिलाफ भड़की नजर आई थी।उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि सुरक्षा में कटौती के कारण उनके पति को किसी भी तरह का नुकसान होने पर सीएम भगवंत मान जिम्मेदार होंगे।
Read More: सरकार ने पुलिस को दिया Shoot At Sight Order, कब और क्यों लिया जाता है ये फैसला
Comments (0)