मंत्री सौरभ भारद्वाज ( Saurabh Bhardwaj ) ने मनीष सिसोदिया, MCD चुनाव और विपक्ष को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ( Saurabh Bhardwaj ) BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि, BJP की नीयत साफ नहीं है। उनके पास सदन में नंबर नहीं है, उनकी मंशा ठीक नहीं है। वहीं भारद्वाज ने आगे कहा कि, मनीष सिसोदिया के लिए हम लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
ट्रॉयल कोर्ट में ही हमें मनीष सिसोदिया की बेल मिल जाएगी - Saurabh Bhardwaj
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि, ट्रॉयल कोर्ट में ही हमें मनीष सिसोदिया की बेल मिल जाएगी और अगर नहीं मिलती है तो फिर हम उच्च अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। आपको बता दें कि, आप के कद्दावर नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद है।
MCD मेयर चुनाव को लेकर सौरभ ने ये कहा…
केजरीवाल के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पत्रकारों से कहा कि, BJP की नीयत साफ नहीं, उनके पास नंबर नहीं हैं। पिछली बार भी वो बेइमानी करके अपना मेयर बनाने की कोशिश कर रहे थे। उसी तरह वो इस बार भी कोई ना कोई तिगड़म लगाने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि, उनका ( बीजेपी) यही मूल सिद्धांत है और हमेशा विरोधी दलों के विधायक-पार्षदों पर नजर बनाए रहते हैं।
BJP के खिलाफ विपक्षी दल गठबंधन बना लें तो बीजेपी की हार निश्चित है
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, BJP डरा के, धमका के विपक्षी नेताओं को जेल में डालकर किसी भी विपक्षी दलों के गठबंधन को रोकना चाहती है। ऐसे में उसकी घबराहट और छटपटाहट साफ दिख रही है। BJP के खिलाफ विपक्षी दल गठबंधन बना लें तो बीजेपी की हार निश्चित है। उसे हार का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें - Adipurush को लेकर मेकर्स का ऐलान, इस तारीख को न्यूयॉर्क में ट्रिबेका फेस्टिवल में होगा वर्ल्ड प्रीमियर
Comments (0)