देश में इस समय चुनावी माहौल चल रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार दिग्गजों के बीच तीखे बयानबाजी जारी हैं। इसी क्रम में PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम ने कहा कि, जो देश में हो रहा है उससे सीधे पता चलता है कि, चुनाव के तीन चरणों के बाद भारतीय जनता पार्टी हार रही है।
बीजेपी धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि, जनता पहचान गई है कि, भारतीय जनता पार्टी केवल धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है। इसलिए वे (भाजपा) हिंदू-मुसलिम का झगड़ा करवाना चाहते हैं। PDP प्रमुख ने आगे कहा कि, मुझे पूरा यकीन है कि अब लोग जाग गए हैं। अगर ये लोग फिर से सरकार में आए तो ये संविधान को खत्म करेंगे।
बीजेपी घबरा गई हैं - महबूबा मुफ्ती
आपको बता दें कि, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कुछ दिन पहले भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बयान में कहा था कि, भारतीय जनता पार्टी घबरा गई हैं और भारतीय जनता पार्टी नेता हिंदू-मुस्लिम तनाव को बढ़ावा देने के लिए बयान जारी कर रहे हैं। यह उनकी हताशा को दर्शाता है।
Comments (0)