मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने पुलवामा हमले (Pulwama Attack) पर सनसनीखेज बयान दिया है। नाना पटोले ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल किया गया आरडीएक्स नागपुर से भेजा गया था। पटोले ने सवाल करते हुए कहा कि आतंकी हमले में इस्तेमाल किया गया 300 किलोग्राम आरडीएक्स नागपुर से भेजा गया था।
सत्यपाल मलिक के खुलासे के बाद आया बयान
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए पटोले ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को भी दी थी। लगभग चार साल बाद भी सीबीआई ने कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं दी है। पटोले का यह बयान जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से हाल ही में किए गए खुलासे के संदर्भ में आया है।
एकनाथ शिंदे और फडणवीस पर साधा निशाना
रैली में शिवसेना-यूबीटी अध्यक्ष और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला (Pulwama Attack) बोला है। ठाकरे ने कहा कि सरकार राज्य के लोगों को धोखा दे रहे हैं। जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की है। वे मुझ पर हिंदुत्व को छोड़ने का आरोप लगा रहे हैं। हिंदुत्व का उनका ब्रांड क्या है? एक महिला पर हमला करना और फिर उसे गिरफ्तारी की धमकी देना, पुलिस में उसकी शिकायत दर्ज नहीं होने देना।
इन नेताओं ने भी दिए उग्र भाषण
भारतीय जनता पार्टी के मंत्री चंद्रकांत पाटिल के बयान पर बाबरी मस्जिद के विध्वंस के दौरान कोई शिवसैनिक मौजूद नहीं था। इस पर उद्धव ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर शिवसैनिक नहीं थे। तो क्या आपके चाचा थे? आपको बता दें कि इस दौरान कई एएमवीए शीर्ष नेता जैसे राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख और अन्य ने भी दूसरी 'वज्रमूठ रैली' में उग्र भाषण दिए। सूत्रों का कहना है कि एएमवीए ने अगले कुछ महीनों में लगातार जनसभाएं करने की योजना बनाई है।
Read More- WPI News: आम जनता को बड़ी राहत, खाने-पीने की चीजों के दाम गिरे
Comments (0)