दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की न्यायिक हिरासत फिर से बढ़ा दी गई है। सोमवार (17 अप्रैल) को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक और ईडी मामले में 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है। अदालत ने ईडी के वकील की दलीलों पर भी ध्यान दिया कि एजेंसी इस महीने के अंत से पहले चार्जशीट जमा कर देगी।
आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ आरोपी अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढाल की न्यायिक हिरासत भी बढ़ा दी गई है। ईडी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरुण पिल्लई और अमनदीप ढल की न्यायिक हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी है।
जमानत पर 18 अप्रैल को सुनवाई
कल यानी 18 अप्रैल का दिन भी मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के लिए अहम साबित होने वाला है। इस दिन दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर भी अहम सुनवाई होनी है। शराब घोटाले में आज कोर्ट से झटका लगने के बाद सिसोदिया को कल अपनी जमानत की याचिका से उम्मीद होगी।
कब हुए थे गिरफ्तार ?
आप नेता मनीष सिसोदिया को इस मामले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था और अधिकारियों ने कहा था कि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे। बाद में उन्होंने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। सीबीआई ने बीते दिन ही आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी।
Read More: ‘ये पंजाब है भारत नहीं’, लड़की को Golden Temple में जाने से रोका, चेहरे पर बना था तिरंगा
Comments (0)