karnataka election - कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। अमित शाह लगातार कर्नाटक के दौरे पर है और आमसभा कर बीजेपी के पक्ष में माहौल करने में जुटे हैं। ( karnataka election ) इसी दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि, कर्नाटक का विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के विकास की राजनीति और कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के बीच मुकाबला है। वहीं अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि, बीजेपी कर्नाटक में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और एक बार फिर दक्षिण भारत में पार्टी की पैठ मजबूत करेगी।
कांग्रेस आज भी तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त है
एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस आज भी तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त है। मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस सरकार के दिए 4 प्रतिशत आरक्षण को बीजेपी ने खत्म किया और लिंगायत, वोक्कालिगा, एससी/एसटी का आरक्षण बढ़ाया गया है। अपने संबोधन में शाह ने कहा कि, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि, उनकी पार्टी सत्ता में आने पर मुस्लिमों को फिर से 4 प्रतिशत आरक्षण बहाल करेगी। उन्होंने जनता से पूछा कि, क्या वे मुस्लिमों का आरक्षण वापस चाहते हैं?
राज्य में मोदी के नेतृत्व में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी
अमित शाह ने कहा कि, मैं शिवकुमार से पूछना चाहता हूं कि, आप मुस्लिम आरक्षण फिर से लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन कम किसका करेंगे? कर्नाटक के लोगों को जवाब दो, क्या आप वोक्कालिगा या लिंगायत या एससी/एसटी के आरक्षण को कम करेंगे? उन्होंने कहा कि, राज्य में मोदी के नेतृत्व में फिर से डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
ये भी पढ़ें - Kedarnath के 400 साल पुराने राज को जानकर चौंक जाएंगे आप! हिमालय की गोद में विराजते हैं बाबा
Comments (0)