आम चुनाव के तीसरे चरण में पहले घोषित 94 की बजाय 93 लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 17 करोड़ 24 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के एकमात्र उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने से वहां मतदान नहीं हो रहा है।
मैदान में कुल उम्मीदवार: 1331
तीसरे फेज में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) और दिग्विजय सिंह (राजगढ़) भी इस बार लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।
पहले 94 सीटों पर होना था चुनाव, लेकिन अब 93 सीटों वोटिंग
गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से भाजपा के एक उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुना गया है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे फेज में मध्यप्रदेश की बैतूल सीट पर मतदान कराने का फैसला लिया है। दरअसल बैतूल सीट पर दूसरे फेज में मतदान स्थगित हो गया था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर अब वोटिंग 25 मई यानी कि छठवें चरण में ट्रांसफर कर दी गई है.
तीसरे फेज में 94 सीटों पर चुनाव होना तय हुआ था, लेकिन गुजरात की सूरत सीट के बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं, ऐसे में वहां वोटिंग नहीं होनी है. इस तरह 93 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन फिर चुनाव आयोग ने फैसला किया कि मध्यप्रदेश की बैतूल सीट पर चुनाव कराया जाएगा, ये चुनाव दूसरे फेज में होना था, लेकिन तब इसे स्थगित किया गया था, तो फिर से 94 सीटें हो गईं, इसके बाद चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर अब वोटिंग 25 मई यानी कि छठवें चरण में ट्रांसफर कर दी है तो अब फाइनली 7 मई को 93 सीटों पर ही वोटिंग होने वाली है।
Comments (0)