फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची
बताया जा रहा है कि कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर रात डेढ़ बजे के करीब हादसा हुआ है। बस में 60 लोग सवार थे। सभी श्रद्धालु धार्मिक स्थलों के दर्शन करने निकले थे और बनारस और वृंदावन से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू करने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कई लोग झुलस चुके थे।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर को आग लगने का पता ही नहीं चला। लोगों ने पीछा करके बस रुकवाई और आग बुझाने का प्रयास किया। बचाव अभियान चलाते हुए सवारियों को बस से निकाला। पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने पहुंचने में देरी कर दी। लोग बुरी तरह झुलस चुके थे। घायलों को तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाई। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया मौके पर पहुंचे। तावडू के SDM संजीव कुमार, तावडू सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार और DSP भी हादसास्थल पर पहुंचे। शव बुरी तरह जले हुए हैं, जिनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
Comments (0)