BIHAR NEWS - विपक्ष को एक छतरी के नीचे करने के लिए बिहार से बंगाल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। आपको बता दें कि, ( BIHAR NEWS ) सीएम नीतीश, सीएम ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने के लिए बिहार से बाहर निकले हैं।
नीतीश कर रहे सभी विपक्षी नेता को एक मंच पर लाने को प्रयास
इन दोनों ( ममता-अखिलेश) नेताओं को गोलबंद कर एक स्टेज पर सभी विपक्षी दलों के साथ लाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार उनसे रणनीति पर बातचीत करेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाकर केंद्र में गैरभाजपाई सरकार बनाने की मुहिम इस बार नीतीश कुमार चला रहे हैं। जिसे लेकर नीतीश तमाम विपक्षी दल के नेताओं से लगातार मिल रहे हैं। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले ही नीतीश दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खडगे और सीएम केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं।
नीतीश पर बीजेपी का निशाना, कहा - पहले यह तो बताएं कि, दूल्हा कौन है
वहीं नीतीश की ओर से विपक्ष को एक करने पर बिहार बीजेपी इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि, देश में पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है। विपक्षी एकता की पहल करने वाले लोगों को बताना चाहिए कि, उनकी ओर से पीएम पद का उम्मीदवार कौन है। सम्राट चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, पहले यह तो बताएं कि, दूल्हा कौन है। वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, सीएम नीतीश कुमार बिहार के संसाधनों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
बीजेपी धर्म के आधार पर आरक्षण की सख्त विरोधी है
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने धर्म के आधार पर आरक्षण पर भी भारतीय जनता पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी धर्म के आधार पर आरक्षण की सख्त विरोधी है। प्रदेश अध्यक्ष ने कर्नाटक का हवाला देते हुए कहा कि, कर्नाटक की तर्ज पर पूरे देश में धर्म के आधार पर मिलने वाले आरक्षण को ख़त्म कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - CG POLITICS NEWS: CM भूपेश बघेल ने कसा तंज, सरोज पांडेय के बयान पर कहा- 15 साल मौका मिला
Comments (0)