New Delhi: देश में कोरोना वायरस के (Coronavirus Update) मामलों में लगातार दूसरे दिन इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 12,591 मरीज मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले आठ महीनों में ये सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब 65 हजार के पार हो गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 हो गई है।
लगातार दूसरे दिन बढ़े केस
लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। इससे पहले, कल यानी 19 अप्रैल को कुल 10,542 मामले दर्ज किए गए थे। 18 अप्रैल को 7,633, जबकि 17 अप्रैल को 9,111 मामले सामने आए थे।
- डेली पॉजिटिविटी दर- 5.46 फीसदी
- साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 5.32 फीसदी
- एक्टिव केस- 0.15 फीसदी
- रिकवरी दर- 98.67 फीसदी
मध्यप्रदेश में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Update) तेजी से फैलता जा रहा है। इस महीने में अब तक तीन संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई है। भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर में भी एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई। हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोरोना के 67 नए मरीज मिले जो कि इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने केवल खानापूर्ति के लिए सभी सभी जिला कलेक्टर्स व सीएमएचओ को एडवाइजरी जारी कर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज
राजधानी भोपाल में इस वक्त सबसे ज्यादा एक्टिव केस है, जिनकी संख्या 116 है। इस बारे में भोपाल कलेक्टर का कहना है कि शहर में भले ही अब तक सबसे ज्यादा एक्टिव केस है पर सभी मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है अस्पताल में सिर्फ 2 से 3 मरीज ही भर्ती है। हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर उन्हें सर्दी जुखाम बुखार जैसे लक्षण नजर आए तो वह कोविड टेस्टिंग जरूर करवाएं। वही टेस्टिंग बढ़ाने के सवाल को लेकर भोपाल कलेक्टर का कहना है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो फीवर क्लिनिक्स में सैंपलिंग को शुरू किया जाएगा पर फिलहाल शहर के जिला अस्पताल हमीदिया अस्पताल एम्स भोपाल बीएमएचआरसी में ही सैम्पल्स लिए जा रहे है।
Written By- Shoaib Khan
Read More- Sudan Crisis: सूडान में चल रही लड़ाई में फंसा भोपाल के बैरागढ़ का युवक, सरकार से लगाई गुहार
Comments (0)