karnataka election - मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज कर्नाटक में रोड शो कर 3 जनसभाओं को संबोधित किया। ( karnataka election ) इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, SMS से कर्नाटक को बचाना है। उन्होंने एसएमएस का मतबल बताते हुए कहा कि, SMS मतलब सिद्धरमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार। एक करप्ट मैसेज मोबाइल खराब कर देता है, ठीक वैसे ही ये करप्ट SMS कर्नाटक के भविष्य को खराब कर देगा।
पीएम मोदी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सांप वाले बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि, पीएम मोदी विषपान करने वाले नीलकंठ हैं। मोदी जी सांप नहीं देश की सांस हैं। जैसे ऑक्सीजन पूरे शरीर को जीवन देती और स्फूर्ति से भर देती है, वैसे ही मोदी ने देश को नवजीवन दिया है। आगे जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि, कांग्रेस विषकुंभ बन गई है। मोदी जी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है। कांग्रेस के विषकुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं, लेकिन वो जहर पीने वाले, विषपान करने वाले नीलकंठ हैं।
सीएम शिवराज ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं को संबोधित किया
आपको बता दें कि, कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने पूरे चरम पर हैं। इसी क्रम में मप्र के सीएम शिवराज ने रोड शो कर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं को संबोधित भी किया। शिवराज सिंह ने तुमकुरु जिले की मधुगिरि विधानसभा में प्रत्याशी एल.सी.नागराज के समर्थन में रोड शो और जनसभा की। इसी प्रकार चित्रदुर्ग जिले में चल्लकेरे विधानसभा प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में और आखिर में बेल्लारी विधानसभा में रोड शो और जनसभा को संबोधित किया।
ये भी पढ़ें - MP NEWS : मध्यप्रदेश बीजेपी की मीडिया टीम में बड़ा बदलाव, आशीष अग्रवाल बने भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी
Comments (0)