देश में लगातार सुसाईड के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ज्यादातर सुसाइड स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे और युवा कर रहे हैं। अभी हाल ही में आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के 10 छात्रों ने सुसाइड कर लिया है। मात्र 48 घंटों में दो अन्य स्टूडेंट्स ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी। हालांकि, वह बच गए। दरअसल आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट ने 11वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। एग्जाम में कम नंबर आने और पेपर में फेल होने की वजह से ही इन स्टूडेंट्स ने आत्महत्या कर ली है।
किस-किस ने की आत्महत्या (Andhra Pradesh)
रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रीकाकुलम जिले में एक 17 साल के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी क्योंकि वह रिजल्ट में फेल हो गया था। वहीं विशाखपटनम जिले के मलकापुरम पुलिस स्टेशन इलाके में रहने वाले एक 16 साल की नाबालिग ने भी आत्महत्या कर ली। वह भी पेपर में फेल हो गई थी। इसी के साथ विशाखपटनम जिले में ही कंचारापालेम इलाके में एक 18 साल के युवक ने भी परीक्षा में फेल होने के बाद आत्महत्या कर ली। ऐसे ही कई इलाकों से कई मामले सामने आए हैं। जहां बच्चों ने पेपर में फेल होने पर यह कदम उठाया।
मुख्य न्यायाधीश भी जता चुके हैं चिंता
देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी बीती फरवरी में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाओं पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि हमारे संस्थानों में क्या गलत हो रहा है जो छात्रों को अपनी जान देनी पड़ रही है? बता दें कि देश के सबसे बड़े तकनीकी संस्थानों आईआईटी में भी छात्रों द्वारा आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं।
Written By: Deepika Pandey
Read More: Mukhtar Ansari को 10 साल की सजा, गैंगस्टर केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला
Comments (0)