Jaipur: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार अब जल्द ही फ्री मोबाइल योजना (Rajasthan Free Mobile Yojana) के तहत 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन बांटने वाली है। इसके लिए समय का निर्धारण भी कर लिया गया है। सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार योजना के पहले चरण में 40 लाख परिवारों तक ये मोबाइल पहुंचेंगे। बता दें कि कांग्रेस सरकार अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है।
हर घर की महिला मुखिया को दिया जाएगा स्मार्टफोन
इस योजना की बजट घोषणा के बाद से सवाल उठे रहे थे कि मोबाइल कब बांटे जाएंगे? लेकिन सरकार की ओर से कभी समय नहीं बताया गया। गुरुवार को सरकार की ओर से जानकारी दी गई है। इसके तहत प्रदेश के 1.35 करोड़ परिवारों की महिला मुखिया को मुफ्त में स्मार्टफोन दिया जाएगा।
इस महीने से शुरू करेंगे वितरण का कार्य
राजस्थान सरकार की ओर से तीन महीने बाद से मोबाइल का विरतरण शुरू करेगी। इसके लिए रक्षाबंधन यानी 30 अगस्त 2023 का समय निर्धारित किया गया। रक्षाबंधन से सरकार मोबाइल बांटना शुरू कर देगी। इसके बाद दूसरे चरण में कितने परिवारों की महिलाओं को मोबाइल मिलेंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
स्मार्टफोन के साथ मिलेगा 3 साल तक मुफ्त इंटरनेट
फ्री मोबाइल योजना (Rajasthan Free Mobile Yojana) के तहत इस स्मार्टफोन में महिलाओं को 3 साल तक इंटरनेट मुफ्त दिया जाएगा। साथ में कॉलिंग और मैसेज की सुविधा भी होगी। महिला मुखिया को इंटरनेट डाटा, कॉलिंग और मैसेजिंग का 3 साल तक फायदा मिलेगा। जानकारी के अनुसार योजना के तहत महिलाओं को करीब 9 से 10 हजार रुपए की कीमत का मोबाइल मुफ्त दिया जाएगा।
Read More- Rahul Gandhi: मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की अर्जी खारिज
Comments (0)