Sanjay Raut - महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों खूब उठापठक देखने को मिल रही हैं। जहां एक ओर MVA लगातार राज्य की शिंदे सरकार पर हमलावर है तो दूसरी ओर आघाड़ी गुट में अंदरूरी खींचतान की खबरें आ रही हैं। वहीं एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में जानें को लेकर संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने एक बड़ा बयान दिया हैं।
गठबंधन में जो खींचतान की खबरों को बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही हैं
संजय राउत ने कहा कि, महाविकास आघाड़ी का गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है। गठबंधन में जो खींचतान की खबरें आ रही हैं, वे सब बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही हैं। बीजेपी ने पहले वहां ED, CBI का डर दिखाकर शिवसेना को तोड़ा और अब यही सब NCP के साथ करने की कोशिश कर रही है। हम एक साथ हैं और रहेंगे। पूरे राज्य में तीनों पार्टियों की संयुक्त रैलियां हो रही हैं।
अजित दादा महाविकास आघाड़ा के प्रमुख स्तंभ हैं
उन्होंने कहा कि, तीनों पार्टियों ( एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना उद्धव वाली) के नेता एक साथ हैं। संजय ने कहा कि, अजित दादा महाविकास आघाड़ा के प्रमुख स्तंभ हैं। अजित ने कई बार बोला हैं कि, मेरे बारे में अफवाहें मत फैलाएं, इसके बाद भी बीजेपी लगातार अजित दादा के बारे में अफवाहें फैला रहा हैं। राउत ने आगे इस दौरान यह भी कहा कि, हाल ही में अजित पवार ने खुद सबके सामने आकर बोला था कि, वह आखिरी सांस तक NCP में रहेंगे। इसके बाद अब और क्या चाहिए।
ये भी पढ़ें - विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने कहा – सीमा विवाद पर China कर रहा सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बातचीत की कोशिश
Comments (0)