New Delhi: देशभर में कोरोना संक्रमण (Covid-19 Update) की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,633 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है। बता दें कि बीतें 24 घंटे में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई।
कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ पार
कोरोना संक्रमण (Covid-19 Update) से 11 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,152 हो गई है। दिल्ली और केरल में चार-चार, जबकि हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में एक- एक लोगों की मौत हुई। कोविड मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,48,34,859) दर्ज की गई है।
इतना है रिकवरी रेट
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल है और राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
मध्यप्रदेश में कोरोना के केस
मध्यप्रदेश में बीते एक हफ्ते में करीब 40 केस सामने आए है। तो वहीं दो दिन में यह केस 50 के पार हो गए है। अगर रविवार की बात करे तो प्रदेश भर में लगभग 502 सैंपलों की जांच की गई है, जिसमें करीब 46 लोग संक्रमित पाए गए है। कोरोना मामले की सबसे ज्यादा बात की जाए तो सबसे ज्यादा मामलें जबलपुर से सामने आए है। भोपाल से 15 और इंदौर से दो मामले सामने आए है।
हांलाकि अच्छी बात यह है कि इनमें से कोई भी गंभीर मामला नहीं है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और सिर्फ दो लोगों को ही ऑक्सीजन की जरुरत पड़ी है।
Comments (0)