केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पर कटाक्ष किया हैं। केंद्रीय मंत्री ( Anurag Thakur ) ने बीजेपी को हराने के विपक्षी दलों की कोशिशों पर तंज कसते हुए गठबंधन को भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी पार्टियों का ठगबंधन बताया हैं।
इस प्रकार के प्रयोग 2014, 2019 के लोकसभा चुनावों में विफल रहे थे
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि, जनता जानती हैं कि, इन दलों की कोई सामान्य नीति या विचारधारा नहीं है और चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करते हैं। उन्होंने आगे विपक्ष को याद दिलाते हुए कहा कि, इस प्रकार के प्रयोग 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में विफल रहे थे।
नीतीश-तेजस्वी ने राहुल गांधी-खड़गे से मुलाकात की
आपको बता दें कि, इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और पूर्व सांसद राहुल गांधी के साथ एक ऐतिहासिक बैठक की और आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का सामना करने के लिए अधिक से अधिक विपक्षी दलों को एक साथ लाने के फैसला किया गया हैं।
कांग्रेस और विपक्षी दल चुनाव को जीतने के लिए झूठे वादे करते हैं
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे दावा करते हुए कहा है कि, कांग्रेस और विपक्षी दल चुनाव को जीतने के लिए झूठे वादे करते हैं। जो कभी भी पूरा नहीं करती हैं। वहीं उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि, बीजेपी पार्टी ने हमेशा जो बोला है वहीं किया हैं।
ये भी पढ़ें - Punjab के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर एक बार फिर राइफल से चली गोली, 1 और जवान की मौत
Comments (0)