Sachin Pilot Targets CM Gehlot : राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपनी कुर्सी बचाने में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और एक भाजपा विधायक की मदद मिलने की बात कही थी, जिसके बाद से सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। सीएम गहलोत के इस बयान के बाद भाजपा ही नहीं कांग्रेस के कई नेता भी उन पर सवाल उठाने लगे हैं। लेकिन इस बयानबाजी ने नया मोड़ ले लिया है। अब सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम गहलोत पर करारा प्रहार किया है।
Bilaspur Crime News : बिलासपुर में हो रही सरेराह चाकूबाजी ना कानून का खौफ, ना पुलिस का डर, हो रही,चाकूबाजी का CCTV आया सामनेhttps://ind24.tv/bilaspur-crime-news-no-fear-of-law-no-fear-of-police-knife-stabbing-is-happening-in-bilaspur/
Sachin Pilot Targets CM Gehlot (Sachin Pilot Press Conference)
सचिन पायलट ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का धौलपुर का भाषण सुना, उसे सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं। एक तरफ यह कहा जा रहा है कि हमारी सरकार को गिराने का काम भाजपा कर रही थी, दूसरी तरफ कहा जाता है कि हमें बचाने का काम वसुंधरा राजे कर रही थी। आप कहना क्या चाहते हैं, आपको स्पष्ट करना चाहिए।
Go First Crisis: गो फर्स्ट दिवालिया होने की कगार पर, फिर खटखटाया NCLT का दरवाजा, अर्जी पर जल्द निर्णय की अपीलhttps://ind24.tv/?p=63291&preview=true&_thumbnail_id=63294
(Sachin Pilot Press Conference :पायलट ने आगे कहा कि मुझे बहुत कुछ कहा गया कोरोना, गद्दार आदि। मैं ढाई साल से यह सब सुन रहा था लेकिन हम चुप थे क्योंकि हम अपनी पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे लेकिन अपने ही विधायकों और नेताओं को बदनाम करना और भाजपा का गुणगान करना मेरे समझ से परे है। उन्होंने आगे कहा कि 11 मई को अजमेर से एक जन संघर्ष यात्रा निकालूंगा और हम जयपुर की तरफ आएंगे। यह 125 किमी की यात्रा होगी। सही निर्णय तब लिए जाएंगे जब जनता का पूरा साथ होगा।
Comments (0)