भुवनेश्वर: Cyclone Mocha 2023 दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके नजदीक दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर सोमवार को कम दबाव का क्षेत्र बना। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने इसकी पुष्टि की।
Cyclone Mocha Update
Cyclone Mocha: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने संभावना जताई है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में चक्रवाती प्रसार के असर से आने वाले दिनों में एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है. इसके असर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 8 मई से 12 मई तक भारी वर्षा होगी.
आईएमडी ने कहा कि 8 मई तक बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में ऊपर की तरफ एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और 9 मई के आसपास ये दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर अधिक दबाव (Depression) में बदल सकता है. इसके बाद डिप्रेशन तेज होकर एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा जो लगभग उत्तर की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ेगा. विभाग के मुताबिक इस चक्रवात मोचा नाम के चक्रवाती तूफान का ब्योरा कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद मुहैया कराया जाएगा.
7 मई से पहले मछुआरे लौट आए सुरक्षित जगह पर (Mocha Cyclone 2023)
चक्रवात की भविष्यवाणी के मद्देनजर, IMD ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में मछुआरों, छोटे जहाजों, नावों, ट्रॉलरों और समुद्री गतिविधियों के लिए एक सलाह जारी की है. इसके तहत मौजूदा वक्त में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में काम कर रहे मछुआरों से 7 मई से पहले सुरक्षित स्थानों पर लौटने को कहा गया है. वहीं मध्य बंगाल की खाड़ी में रहने वालों को 9 मई से पहले सुरक्षित जगहों पर लौटने की सलाह दी गई है
Read More : ARMY MIG-21: मकान पर क्रैश होकर गिरा मिग-21, 3 महिलाओं की मौत, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलानhttps://ind24.tv/army-mig-21-mig-21-crashed-on-the-house-3-women-died-5-5-lakh-compensation-announced/
ओडिशा के लिए येलो अलर्ट (Mocha Cyclone 2023)
इस बीच, ओडिशा सरकार ने चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान के मद्देनजर 18 तटीय और आसपास के जिलों के कलेक्टरों को किसी भी तरह के हालातों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है. बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और पुरी सहित ओडिशा के कई जिलों के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश की येलो चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी का गर्मी को लेकर किया गया पूर्वानुमान लोगों को राहत देने वाला है.
खराब मौसम के आने वाले हालातों को बताने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी करता है. इसे खतरे की घंटी की तरह लिया जा सकता है. इसका मतलब है कि मौजूदा वक्त में भले ही खतरा न हो, लेकिन कभी भी मौसम खतरनाक हालात पैदा कर सकता है, इसलिए इसके लिए तैयार रहें. दरअसल आने वाले 5 दिनों के दौरान भारत के किसी भी हिस्से में हीटवेव के आसार नहीं हैं.
Narottam Mishra: MP में नए वोटर्स को साधने आएंगे कन्हैया कुमार, कांग्रेस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया कटाक्षhttps://ind24.tv/narottam-mishra-kanhaiya-kumar-will-come-to-help-new-voters-in-mp-home-minister-dr-narottam-mishra-took-a-dig-at-congress/
Comments (0)