Atiq-Ashraf Dead: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मौत के बाद से केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। गृह मंत्रालय (MHA) ने 15 अप्रैल की देर रात रिपोर्ट तलब की थी। खबरों के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है। यूपी के प्रधान सचिव संजय प्रसाद और मुख्यमंत्री के बीच एक बैठक के दौरान रिपोर्ट सौंपी गई।
धारा 144 लागू (Atiq-Ashraf Dead)
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में स्थिति बिगड़ने न पाए इसके लिए कड़ी निगरानी की जा रही है। प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही आस-पास के इलाकों से फोर्स बुलाई गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने, प्रदेश में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने का निर्देश दिया है।
आज होगा अतीक-अशरफ का पोस्टमार्टम
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद (Atiq-Ashraf Dead) का पोस्टमार्टम रविवार यानी आज के दिन होगा। हत्या के बाद, पुलिस अधिकारियों ने कई शहरों के आसपास 'संवेदनशील क्षेत्रों' में फ्लैग मार्च किया। प्रयागराज के प्राचीन शहर चकिया और रजरपुर खंड में तनाव की खबर आ रही है। राज्य प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
तीनों हमलावर गिरफ्तार
अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था। मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे तभी हमलावरों ने गोलियां चला दी। बदमाशों ने मेडिकल कॉलेज के सामने अतीक और अशरफ को गोलियों से भून दिया। इस पूरे हमले को बाकायदा मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया। हालांकि, हत्या के तुरंत बाद ही तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Read More: अतीक-अशरफ की हत्या पर ओवैसी ने उठाए सवाल, SC से जांच की करी मांग
Comments (0)