भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के घर पर असम(BV SRINIVAS ) पुलिस ने नोटिस चिपकाया है। उन्हें युवा कांग्रेस की असम इकाई की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता की शिकायत के मामले में पूछताछ के लिए 2 मई को दिसपुर बुलाया है। इसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और (BV SRINIVAS )असम सीएम पर हमला बोला है। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि असम के दलबदलू सीएम हिमंता बिस्व सरमा जो अमित शाह को पीछे छोड़ने में लगे हैं। वे सुर्खियों में रहने की अपनी इन हरकतों के चलते बदनाम हो चुके हैं। आगे कहा कि वह कभी पवन खेड़ा, कभी बीवी श्रीनिवास और कभी किसी और को गिरफ़्तार करना चाहते हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कभी एक बार PM मोदी उनको शारदा मामले में गिरफ्तार करना चाह रहे थे और इसलिए वे बीजेपी में शामिल हो गए।
पुलिस कानून के मुताबिक काम कर रही
कांग्रेस के आरोपों पर असम सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने ट्वीट कर जवाब दिया. सरमा ने ट्वीट कर लिखा कि असम पुलिस कानून के मुताबिक काम कर रही है।
क्या है मामला ?
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास पर उनके ही संगठन की असम इकाई की पूर्व अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अंगकिता दत्ता का आरोप है कि श्रीनिवास उनके साथ छह महीने से मानसिक उत्पीड़न और लैंगिक भेदभाव कर रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं को टैग करते हुए ट्वीट भी किया।मामला यही नहीं थमा, अंगकिता दत्ता ने इसके बाद दिसपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए श्रीनिवास को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, इस मामले में कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है
Comments (0)